उप्र: आगरा की जूता कंपनी में हुई चोरी का खुलासा, आरोपियों के पास से 97 लाख रुपये बरामद

उप्र: आगरा की जूता कंपनी में हुई चोरी का खुलासा, आरोपियों के पास से 97 लाख रुपये बरामद

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 07:56 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 07:56 PM IST

आगरा, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता बनाने वाली एक कंपनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 97 लाख रुपए नकद बरामद किये और मामले में एक व्यक्ति व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) सैयद अली अब्बास ने बताया कि पांच जनवरी की रात को एम. एम. गेट इलाके के ‘हरमीरा फुटवियर कंपनी’ में 23 लाख रुपये की चोरी की घटना हुई थी।

उन्होंने बताया कि लपुलिस ने इस मामले में दो भाइयों आकाश और नीरज को गिरफ्तार किया तथा बाद में उनके पिता अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आकाश और नीरज दोनों ही कंपनी में काम करते थे।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले नीरज ने नौकरी छोड़ दी थी जबकि आकाश नौकरी कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि पांच जनवरी की रात को दोनों भाई कंपनी में घुसे और कंपनी से नकदी चोरी करके फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से 23 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गयी थी लेकिन जब दोनों भाइयों को पकड़ा गया तो उनके पास से 97 लाख रुपये नकद बरामद किये गये, जो कंपनी से ही चुराए गए थे।

अब्बास ने बताया कि चोरी की वारदात की जानकारी आकाश और नीरज के पिता अशोक को भी थी लिहाजा पुलिस ने पिता को भी मामले में आरोपी बनाया है।

उन्होंने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया और पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र