इस साल का बजट नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है:पंकज चौधरी

इस साल का बजट नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है:पंकज चौधरी

इस साल का बजट नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है:पंकज चौधरी
Modified Date: July 27, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: July 27, 2024 6:45 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को कहा कि इस साल का बजट नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता को समर्पित है।

चौधरी ने ‘एक्स’ पर लिखा,” गोरखपुर में बजट-2024 पर विशेष तौर पर आयोजित प्रेस वार्ता में (मैंने) मीडिया को संबोधित किया। किसान कल्याण, युवा सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा निर्माण पर बजट में किए गए प्रावधानों से (मैंने) अवगत कराया।”

उन्होंने कहा,” यह बजट नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता एवं नए भारत के निर्माण को समर्पित है।”

 ⁠

चौधरी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि इस साल का बजट नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘जीएसटी कम किया गया है और ‘टैक्स स्लैब’ में महत्वपूर्ण राहत दी गई है। 2024-25 के बजट का लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलना है, जिसमें चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है: महिलाएं, गरीब, किसान और युवा।’’

उन्होंने कहा, ‘यह बजट पूरी तरह से रोजगार और व्यापार को समर्पित है। इसे जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र को और विकसित करने के लिए बनाया गया है। इस साल के बजट में समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को शामिल किया गया है।’

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच तुलना किये जाने की बात पर चौधरी ने सकारात्मक पहलुओं को उजागर न करने के लिए विपक्ष की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘रेल बजट सहित समग्र बजट में वृद्धि की गई है। विपक्ष को इन सुधारों को स्वीकार करना चाहिए।’

उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागवार विश्लेषण करने पर उत्तर प्रदेश को महत्वपूर्ण बजट आवंटन प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि कृषि, शिक्षा और सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में बजट में वृद्धि की गई है, जो समग्र विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।

सात बार के सांसद पंकज चौधरी नई राजग सरकार में दूसरी बार वित्त राज्य मंत्री बने हैं । उन्होंने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। वह वर्तमान में लोकसभा में महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में