सीतापुर में दंपति की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर में दंपति की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर में दंपति की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: August 20, 2023 / 01:38 pm IST
Published Date: August 20, 2023 1:38 pm IST

सीतापुर (उप्र), 20 अगस्त (भाषा) सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में लाठी और सरिया से हमला कर एक दंपति की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को यहां सीतापुर के हरगांव थाना इलाके में पति-पत्‍नी की हत्‍या के सिलसिले में शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो घटना के बाद से फरार थे।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

 ⁠

एसपी ने बताया कि शनिवार को शैलेन्द्र जायसवाल, पल्लू और अमरनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

इसके पहले एसपी ने शुक्रवार को बताया था कि हरगांव थाना क्षेत्र के राजेयपुर गांव में पड़ोसियों द्वारा लाठी और सरिया से किए गए हमले में 50 वर्षीय अब्बास और उनकी पत्नी कमरुल निशा की मौत हो गई।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में