मिर्जापुर में सीआरपीएफ जवान से मारपीट के मामले में तीन कांवड़िये गिरफ्तार

मिर्जापुर में सीआरपीएफ जवान से मारपीट के मामले में तीन कांवड़िये गिरफ्तार

मिर्जापुर में सीआरपीएफ जवान से मारपीट के मामले में तीन कांवड़िये गिरफ्तार
Modified Date: July 20, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: July 20, 2025 10:51 am IST

मिर्जापुर (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर हमला करने के आरोप में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रिलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहा था और कांवड़िये भी बैजनाथ धाम जाने के लिए उसी ट्रेन का टिकट खरीदना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान टिकट खरीदने को लेकर उनके बीच बहस हो गई।

सिंह ने बताया कि मौके पर तैनात जीआरपी जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की तथा थाने से और बल भेजा गया एवं सीआरपीएफ जवान को बचाया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

जीआरपी ने कांवड़ियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

जीआरपी ने बताया कि बाद में कांवड़ियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में