बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: July 9, 2024 / 07:41 pm IST
Published Date: July 9, 2024 7:41 pm IST

कौशांबी (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में मंगलवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव निवासी रानी देवी (19) तथा शिवाकांत (12) खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, कि इसी दौरान बारिश होने लगी, तभी गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से रानी देवी तथा शिवाकांत की मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के धवाडा गांव निवासी उर्मिला देवी (40) एवं कौशल्या देवी अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी कि इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना में उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कौशल्या देवी झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत आर्थिक मदद की जाएगी।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में