बिजनौर में बिजली के करंट की चपेट में आकर तीन श्रमिक झुलसे, दो की मौत

बिजनौर में बिजली के करंट की चपेट में आकर तीन श्रमिक झुलसे, दो की मौत

बिजनौर में बिजली के करंट की चपेट में आकर तीन श्रमिक झुलसे, दो की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 15, 2022 9:31 pm IST

बिजनौर (उप्र) 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर के अफजलगढ़ थाना इलाके में शनिवार की शाम एक दुकान के आगे टेंट लगा रहे तीन श्रमिक बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये, जिनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अफजलगढ़ के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सात बजे कालागढ़ मार्ग पर स्टार इंटरप्राइजेज की दुकान के आगे गुड्डू (22), लाला (22) और मोहम्मद जैद (15) टेंट लगा रहे थे।

उन्होंने बताया कि तभी टेंट के पाइप का पास ही खंबे पर स्थित ट्रांसफार्मर से स्पर्श हो गया जिससे तीनों करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां गुड्डू और लाला की मौत हो गयी। जैद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में