हरदोई में डीसीएम की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत |

हरदोई में डीसीएम की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

हरदोई में डीसीएम की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

:   Modified Date:  March 18, 2024 / 04:20 PM IST, Published Date : March 18, 2024/4:20 pm IST

हरदोई (उप्र) 18 मार्च (भाषा) हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र में उन्नाव रोड पर एक तेज रफ्तार डीसीएम (छोटा ट्रक) के पलट जाने से उसके नीचे दबकर साइकिलों पर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हरदोई के संडीला में कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर रविवार रात बहादुर खेड़ा के राजेंद्र (45), मलैया के राजेन्द्र (45) एवं कालिका (42) अपनी साइकिल से घर जा रहे थे।

एएसपी ने बताया कि उन्नाव रोड पर संडीला की ओर से आई तेज रफ्तार डीसीएम मजदूरों पर पलट गयी। उनके अनुसार घायल तीनों मजदूरों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संडीला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से भागने में सफल रहा। एएसपी ने कहा कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)