UP Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला पूरा गांव, पत्नी और दो मासूम की हत्या, मस्जिद के ऊपर खून से सने मिले तीनों के शव

UP Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला पूरा गांव, पत्नी और दो मासूम की हत्या, मस्जिद के ऊपर खून से सने मिले तीनों के शव

UP Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला पूरा गांव, पत्नी और दो मासूम की हत्या, मस्जिद के ऊपर खून से सने मिले तीनों के शव

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: October 11, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: October 11, 2025 4:36 pm IST

बागपत: UP Crime News उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव का है। बताया जा रहा है कि इसी गांव का निवासी मौलाना इब्राहिम गांगनोली गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करते थे। वे अपने परिवार के साथ मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर बने मकान में रहते थे। शनिवार को पत्नी और दो मासूम का शव लहूलुहान मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तीनों के शवों को देखने से साफ लग रहा है कि तीनों की हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर की गई थी।

ट्रिपल मर्डर की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय मौलाना इब्राहिम घर पर मौजूद नहीं थे। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवबंद गए हुए थे। मौलाना की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

NHM Employees Salary Hike Latest News: दिवाली से पहले सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, NHM कर्मचारियों की सैलरी में सीधे 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी

Rahul Gandhi on Central Government: ‘आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है आपकी चुप्पी’, अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के राहुल गांधी 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।