उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन व्यक्तियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापिका को पीटा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन व्यक्तियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापिका को पीटा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन व्यक्तियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापिका को पीटा
Modified Date: October 2, 2024 / 07:46 pm IST
Published Date: October 2, 2024 7:46 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) दो अक्टूबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में तीन लोगों ने बुधवार को एक विद्यालय में घुसकर कथित तौर पर प्रधानाध्यापिका को लाठी डंडों से पीटा और राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ कर फेंक दिया। पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बुधवार को दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि मंगलवार को तौसीफ नामक व्यक्ति बिराहिमपुर झाझरिया गांव के सरकारी जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पास आया और अपनी भतीजी व तीन अन्य छात्राओं को जबरन साथ ले जाने के लिए कहने लगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने उससे कहा कि छात्राओं को उनके माता-पिता के साथ ही भेजा जा सकता है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि तौसीफ बुधवार को अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर आया और प्रधानाध्यापिका अजरा बानो की पिटाई कर दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपियों ने मध्याह्न भोजन रजिस्टर के अलावा राष्ट्रध्वज को फाड़ कर फेंक दिया।

अवस्थी ने बताया कि आरोपियों तौसीफ, आसिफ अली, रूपराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बानो ने बताया कि वह आज सुबह गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज को फहरा चुकी थीं और आरोपियों ने विद्यालय की छत पर चढ़कर उसे उतारकर फाड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

भाषा सं जफर

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में