उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोमांस बेचने जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया |

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोमांस बेचने जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोमांस बेचने जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

:   Modified Date:  October 24, 2023 / 08:45 PM IST, Published Date : October 24, 2023/8:45 pm IST

कौशांबी (उप्र) 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तीन व्यक्तियों को 20 किलोग्राम गोमांस के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों द्वारा कथित तौर पर काटे गए दो बैल रविवार शाम को एक किसान के घर से चोरी हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रसूलपुर काजी गांव में रविवार की रात में चंदर पटेल के घर से बाहर बंधे उसके दो बैल कथित तौर पर चोरी हो गये थे।

इसके संबंध में सोमवार को कोखराज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसी इलाके में संगम होटल के पास दो गोवंश के सर और पैर कटे हुए पड़े हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गोमांस बेचने जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रियाज अहमद, मोहम्मद सलीम तथा आफाक खान गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में 20 किलोग्राम को गोमांस बरामद किया गया है ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद गोमांस चंदर पटेल के घर से चोरी किए गए बैलों का है।

पुलिस ने बताया कि गोहत्या में शामिल होने का आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड रहा है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)