Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ढाई साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत
Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ढाई साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत
Road Accident/ Image Credit: IBC24 File
- उन्नाव में डंपर की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत।
- मृतकों में ढाई साल की बच्ची, उसकी मां और चाचा शामिल।
- पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू की।
उन्नाव: Road Accident News उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक डंपर ने बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ढाई साल का मासूम, मां और चाचा शामिल है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के फरहदपुर गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि अजगैन थाना क्षेत्र के ओहरापुर ओड़िया गांव निवासी अंकित की ढाई साल की बेटी आकृति की तबीयत खराब थी। बच्ची की दवा लेने के लिए उसकी मां रंगीता (30 वर्ष) और अंकित का छोटा भाई (24 वर्ष) बाइक से हसनगंज गए थे। इसी दौरान वापस लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



