UP Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों की मारी टक्कर, तीन महिलाओं की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
UP Road Accident News: गाजियाबाद जिले में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई।
- गाजियाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- हादसे में तीन महिलाओं की हुई मौत।
- हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल।
UP Road Accident News: गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जी टी रोड पर राकेश मार्ग के पास सुबह करीब छह बजे सैर कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक फरार
UP Road Accident News: उसने बताया कि मृतकों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू कोटगांव निवासी कमलेश (55), मीनू प्रजापति (56) और सावित्री देवी (60) के रूप में हुई है जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान श्याम विहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा (47) के रूप में की गई है। पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने बताया कि मीनू और सावित्री को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तथा कमलेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कार चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पीलीभीत में 5 लोगों की मौत
UP Road Accident News:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के बीसलपुर क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पाँच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



