उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, तलाश जारी
Modified Date: December 12, 2025 / 01:04 pm IST
Published Date: December 12, 2025 1:04 pm IST

बलिया (उप्र), 12 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन वर्षीय बच्चे का कथित रूप से अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि मामला उभांव थाना क्षेत्र के एकसार पिपरौली बडागांव का है।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद फुजैल अहमद नामक बच्चा बृहस्पतिवार दोपहर को घर से लापता हो गया, जिसके बाद परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो शुक्रवार को पिता असलम ने उभांव थाने में तहरीर दी।

 ⁠

थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि इस मामले में पिता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की अपहरण से संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं।

भाषा सं जफर सुरभि जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में