अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से तीन साल की बच्ची का अपहरण
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से तीन साल की बच्ची का अपहरण
अलीगढ़ (उप्र), 21 जुलाई (भाषा) अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच से तीन साल की एक बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया गया जब उसका पिता ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मामले की जानकारी मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बच्ची की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
अलीगढ़ जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तोमर ने बताया कि शनिवार रात बच्ची का पिता करण प्रकाश अपनी बेटी के साथ प्लेटफार्म पर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था। उन्होंने कहा कि प्रकाश को इस बीच नींद आ गई और उसी दौरान बच्ची को अपहृत कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पास में बैठे एक जोड़े द्वारा बच्ची को उठाते हुए देखा गया है।
निरीक्षक तोमर ने कहा ‘जब प्रकाश की नींद खुली और बेटी के गायब होने का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत जीआरपी थाने में संपर्क किया।’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘वह (प्रकाश) नशे की हालत में लग रहा था और शुरुआत में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था।’
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तुरंत जांच की और एक जोड़े की पहचान की, जिन्होंने बच्ची को कुछ खाने की चीजें देकर उससे दोस्ती की और फिर उसे लेकर मौके से भाग गए। मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लापता बच्ची का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं।
अलीगढ़ जंक्शन पर एक महीने के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 19 जून को बिहार के एक ईंट भट्ठा मज़दूर की दो साल की बेटी का भी स्टेशन से इसी तरह अपहरण कर लिया गया था। बाद में गहन तलाशी अभियान के बाद उस बच्ची को इटावा से बरामद किया गया।
भाषा सं आनन्द सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook



