शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
शाहजहांपुर (उप्र) 25 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने सोमवार को बताया कि कटरा थानाक्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुलास नगला पुल पर शाहजहांपुर की ओर से रोहित कुमार (21) अपने दो साथियों के साथ जा रहा था उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में रोहित समेत दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हादसे में मृत रोहित कुमार की पहचान कर ली जबकि उनके दो अन्य साथियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार

Facebook



