बाघ ने मजदूर की जान ली

बाघ ने मजदूर की जान ली

बाघ ने मजदूर की जान ली
Modified Date: November 23, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: November 23, 2023 5:32 pm IST

बिजनौर (उप्र) 23 नवंबर (भाषा) बिजनौर जनपद में कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के ढिकाला पर्यटन क्षेत्र में ‘सोलर फेंसिंग’ का कार्य कर रहे श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली ।

वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र चक्रवात ने बताया कि बृहस्पतिवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला क्षेत्र में ‘सोलर फेंसिंग’ का काम कर रहे नेपाली मूल के श्रमिक रामप्रसाद (55) को बाघ खींचकर झाड़ियों में ले गया।

उन्होंने बताया कि राम प्रसाद को बाघ से छुड़ाने के लिए नौ राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी लेकिन रामप्रसाद को बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

चक्रवात का कहना है कि बाघ को ‘ट्रेंकुलाइज’ कर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं जफर राजकुमार


लेखक के बारे में