मोहर्रम पर मेरठ परिक्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध, 574 ताजियों एवं 386 जुलूसों की निगरानी ड्रोन से

मोहर्रम पर मेरठ परिक्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध, 574 ताजियों एवं 386 जुलूसों की निगरानी ड्रोन से

मोहर्रम पर मेरठ परिक्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध, 574 ताजियों एवं 386 जुलूसों की निगरानी ड्रोन से
Modified Date: June 27, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: June 27, 2025 6:23 pm IST

मेरठ(उप्र) 27 जून (भाषा) मोहर्रम के अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों–मेरठ, बुलंदशहर, बागपत एवं हापुड़ –में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों को किसी भी नई परंपरा को अनुमति न देने, अवैध अस्त्र-शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा ताजियों को निर्धारित रूट और मानक ऊंचाई में निकालने के निर्देश दिए गए हैं।

परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि चारों जनपदों में कुल 386 जुलूसों के साथ 574 ताजिए निकाले जाएंगे जिनपर निगरानी के लिए 27 जोन, 88 ‘सेक्टर’ एवं 59 ‘क्यूआरटी’ गठित की गई हैं तथा 51 संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार मोहर्रम की मजलिसों की संख्या 191 है। मेरठ में 54, बुलंदशहर में 38, बागपत में एक तथा हापुड़ में 98 मजलिसें आयोजित की जाएंगी। मेरठ में सर्वाधिक 21 और हापुड़ में 11 संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु परिक्षेत्र में सात अपर पुलिस अधीक्षक, 25 क्षेत्राधिकारी, 102 निरीक्षक, 432 उपनिरीक्षक, 1345 आरक्षी, 682 होमगार्ड/पीआरडी एवं एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है।

पुलिस का कहना है कि संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी ‘कवरेज’ सुनिश्चित किया गया है। सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नैथानी ने सभी जनपद प्रभारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने, शांति समितियों की बैठकें करने, मार्गों की सफाई, आकस्मिक योजना तैयार करने और आवश्यकतानुसार पुलिस चौकियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में