शामली में भूसा खरीदने गए व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

शामली में भूसा खरीदने गए व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

शामली में भूसा खरीदने गए व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
Modified Date: August 31, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: August 31, 2025 11:28 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 अगस्त (भाषा) शामली के झिंझाना थाना इलाके में भूसा खरीदने गए एक व्यापारी की कथित तौर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गांव केरटू में कथित तौर पर अज्ञात कारणों से कुछ लोगों ने भूसा व्यापारी अंकुश कुमार (27) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने मृतक के परिवार की शिकायत के हवाले से संवाददाताओं को बताया कि अंकुश कुमार मुजफ्फरनगर जिले के अपने गांव नगला से मोटरसाइकिल पर गांव केरटू भूसा खरीदने गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उनका शव गांव के पास मेरठ-करनाल राजमार्ग पर एक ढाबे के बाहर मिला। परिजनों ने अंकुश की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में राजबीर, जयवीर तथा अंकित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में