तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से घायल हुए यातायात पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत

तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से घायल हुए यातायात पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत

तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से घायल हुए यातायात पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत
Modified Date: August 24, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: August 24, 2025 7:53 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से घायल हुए यातायात पुलिस के 34 वर्षीय सिपाही की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।

अपर उपायुक्त (यातायात) सच्चिदानंद ने बताया कि शनिवार को एक तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से गम्भीर रूप से घायल विपिन कुमार को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शनिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वीआईपी आवागमन के दौरान यातायात के भारी दबाव को देखते हुए कुमार को उस स्थान पर तैनात किया गया था, तभी इस तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कुमार कई फुट उछल कर जमीन पर गिरे थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

 ⁠

सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस ने कार चालक विनीत उर्फ बिन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बिन्नी गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कार में उसका दोस्त सुमित भी सवार था। कार को जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय चालक नशे में था और पूछताछ के दौरान उसने कुबूल किया है कि वह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मी को देख नहीं पाया।

सच्चिदानंद ने बताया कि विपिन कुमार के भाई अक्षय कुमार ने शनिवार को विजय नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी और विपिन कुमार की मौत के बाद आज प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ दी गई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में विपिन कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में