उप्र विधानसभा में पांच पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई
उप्र विधानसभा में पांच पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई
लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को तीसरे दिन हाल में दिवंगत पांच पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूर्व विधायक पूर्णमासी पंकज (भदोही), श्याद अली (प्रतापगढ़) सैयद अली अशरफी (पीलीभीत), राम सिंह एडवोकेट (मैनपुरी) और लक्ष्मी प्रसाद वर्मा (चित्रकूट) के हाल में निधन होने की जानकारी सदन को दी और उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। महाना ने कहा कि पूर्व सदस्यों के निधन से पूरा सदन शोकाकुल है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन की ओर से ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना करते हैं।
इसके बाद सदन ने दो मिनट का मौन रखा गया। महाना ने कहा कि सभी पूर्व सदस्यों के घर सदन की ओर से दी गई श्रद्धांजलि और शोक संवेदना प्रेषित की जाएगी।
भाषा आनन्द मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



