कौशांबी में खनन निरीक्षक के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

कौशांबी में खनन निरीक्षक के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

कौशांबी में खनन निरीक्षक के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार
Modified Date: December 16, 2025 / 12:57 am IST
Published Date: December 16, 2025 12:57 am IST

कौशांबी (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध परिवहन एवं खनन के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान खनन निरीक्षक के सरकारी वाहन में ट्रक से टक्कर मारकर ‘‘जान से मारने की कोशिश करने’’ के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में निरीक्षक एवं उनके स्टाफ बाल बाल बच गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह और उनकी टीम रोही पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब टीम ने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने कथित तौर पर निरीक्षक के चार पहिया वाहन में ट्रक से टक्कर मार दी लेकिन खनन निरीक्षक सिंह और उनके स्टाफ बाल बाल बच गए।

एसपी ने बताया कि घटना के बाद, कोखराज पुलिस ने इलाके में एक ढाबे के पास ट्रक को रोका और प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निवासी सूरज कुमार नामक आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि खनन निरीक्षक की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में