अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ठगने के दो आरोपी गिरफ्तार

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ठगने के दो आरोपी गिरफ्तार

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ठगने के दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: September 19, 2025 / 12:29 am IST
Published Date: September 19, 2025 12:29 am IST

मेरठ (उप्र), 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की मेडिकल परीक्षा में पास कराने का वादा करके अभ्यर्थियों को कथित तौर पर ठगने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ की मेरठ इकाई के अपर अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना निवासी नरेश और मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कंकरा गांव के रहने वाले सचिन के रूप में की है।

उन्होंने बताया कि दोनों को मेरठ के सैन्य अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वहां वे अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे थे।

 ⁠

सिंह ने बताया कि पकड़े गये ठगों के पास से सेना की दो जाली मुहरें, दो फर्जी प्रवेश पत्र, एक अंकपत्र, अभ्यर्थियों के विवरण वाले हस्तलिखित कागजात, दो मोबाइल फोन, एक ऑल्टो कार और चार हजार रुपये नकद बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। भाषा सं. सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में