अमेठी में दलित युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

अमेठी में दलित युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

अमेठी में दलित युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: April 23, 2025 / 01:07 am IST
Published Date: April 23, 2025 1:07 am IST

अमेठी (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले में पुलिस ने 25 वर्षीय दलित युवक शिवम की हत्या के मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

शिवम की सोमवार शाम गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस अधिक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 21 अप्रैल को जामो थाना क्षेत्र के आलम सिंह का पुरवा मजरे कल्याणपुर के निवासी छोटेलाल कोरी ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके बेटे शिवम कुमार कोरी को रितेश सिंह के मुर्गी फार्म में विकास यादव उर्फ सूरज तथा मान सिंह व दो अज्ञात व्यक्तियों ने गले व सिर पर धारदार हथियार से कई वार करके मार डाला है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में मान सिंह, विकास यादव उर्फ सूरज व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 61(2) (आपराधिक षडयंत्र में शामिल होना) व अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में