उत्तर प्रदेश के बलिया में नदी में नहाने गए दो लड़के डूबे, दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया में नदी में नहाने गए दो लड़के डूबे, दोनों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 09:11 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 9:11 pm IST

बलिया (उप्र), 19 मई (भाषा) बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र में सोमवार को टोंस नदी में नहाने उतरे दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि चितबड़ागांव के पड़ोस में कागा (14) और अमित (15) सोमवार अपराह्न टोंस नदी में स्नान कर रहे थे तभी वे गहरे पानी में चले गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला।

उस्मान ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)