तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत

तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत

तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: July 17, 2022 9:45 pm IST

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र स्थित मरही गांव में रविवार को तालाब में हाथ-पैर धोते समय फिसल कर गिरने से दो लड़कों की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि अमन (12) और आर्यन (आठ)

खेत में काम करके घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके साथ आर्यन का छोटा भाई आकाश भी था। उन्होंने बताया कि रास्ते में वे मछली पालन के लिए खोदे गए तालाब में हाथ—पैर धोने लगे तभी आर्यन फिसल कर गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने गया अमन भी तालाब में डूब गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों को डूबता देख आकाश ने शोर मचाया जिसे सुनकर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को तालाब से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।

भाषा सं. सलीम

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में