UP Road Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की हुई मौत
UP Road Accident News: सिकंदराबाद इलाके में एक ट्रक ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई।
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- सिकंदराबाद इलाके में एक ट्रक ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
- हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
- पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुलंदशहर: UP Road Accident News: बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में एक ट्रक ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गौतमबुद्ध नगर जिले में दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर निवासी विशाल (21) और प्रियांशु (19) के रूप में हुई है। वे सिकंदराबाद स्थित नयी सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
UP Road Accident News: उसने बताया कि ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



