आगरा में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से बस के टकराने से दो लोगों की मौत, 15 घायल

आगरा में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से बस के टकराने से दो लोगों की मौत, 15 घायल

आगरा में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से बस के टकराने से दो लोगों की मौत, 15 घायल
Modified Date: June 18, 2025 / 10:37 am IST
Published Date: June 18, 2025 10:37 am IST

आगरा (उत्तर प्रदेश), 18 जून (भाषा) आगरा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर बुधवार तड़के खड़े ट्रक से एक बस के टकराने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दिल्ली से बिहार जा रही बस में यात्री सवार थे। फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास यह बस रात करीब एक बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, टक्कर लगने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

 ⁠

सहायक पुलिस आयुक्त अमन दीप ने बताया, ‘हमें देर रात घटना की सूचना मिली और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में