जीप और ट्रॉलर के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत, चार घायल

जीप और ट्रॉलर के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत, चार घायल

जीप और ट्रॉलर के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत, चार घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 5, 2021 1:17 am IST

collision between jeep and trawler Sultanpur  : सुलतानपुर (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) जिले के अखण्डनगर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मोकलपुर गांव के पास एक जीप और ट्रॉलर के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सरोज ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मोकलपुर गांव के पास मऊ जिले से शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक जीप सामने से आ रहे ट्रॉलर से टकरा गई।

सरोज ने बताया कि इस दुर्घटना में जीप सवार महमूद (50) तथा शकील अहमद (53) की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में