कारखाने में सिलेंडर फटने से लगी आग, दो लोगों की मौत

कारखाने में सिलेंडर फटने से लगी आग, दो लोगों की मौत

कारखाने में सिलेंडर फटने से लगी आग, दो लोगों की मौत
Modified Date: June 12, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: June 12, 2025 8:30 pm IST

आगरा (उप्र) 12 जून (भाषा) आगरा शहर के किनारी बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी गलाने के कारखाने में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग में झुलकर दो लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के किनारी बाजार में अपराह्न करीब दो बजे चांदी गलाने के कारखाने में रखे गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया और इससे कारखाने में आग लग गयी जिसमें झुलसने से कारखाना मालिक सुनील पाटिल (50) और एक श्रमिक आदित्य (19) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में चंद्र प्रकाश, अवदूत, राहुल और शैलेन्द्र नामक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

उनके मुताबिक, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

भाषा सं. सलीम

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।