उत्तर प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत
प्रतापगढ़, 13 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बृहस्पतिवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि नंदई पुर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पर सभी घायलों को उपचार के लिए पट्टी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल की गंभीर स्थित को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बालक राम गुप्ता (35) और शिवकुमार सिंह (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



