बरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत
बरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत
बरेली (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेलम के पास आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और तेज गति से गुजर रही कार (स्विफ्ट) के बीच हुई जोरदार टक्कर में कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
आंवला के पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार रात 11 बजे हुआ।
ग्राम खेलम के पास सड़क पर तेज गति से गुजर रही कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और अंदर बैठे लोग फंस गए।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।
शेखर सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि धनुष पाल (28) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
गंभीर रूप से छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 10 साल का बच्चा अर्नव शामिल है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर संतोष
संतोष

Facebook



