सहारनपुर में एंबुलेंस और कार की टक्कर में मरीज समेत दो की मौत, तीन घायल

सहारनपुर में एंबुलेंस और कार की टक्कर में मरीज समेत दो की मौत, तीन घायल

सहारनपुर में एंबुलेंस और कार की टक्कर में मरीज समेत दो की मौत, तीन घायल
Modified Date: April 19, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: April 18, 2025 11:42 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) सहारनपुर जिले के थाना सरसावा इलाके में शुक्रवार की शाम एक एंबुलेंस और कार की आमने-सामने की टक्कर में मरीज और एंबुलेंस चालक की मौत हो गयी और मरीज के परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना गागलहेडी के ग्राम हसनपुर निवासी फरमान अपनी एंबुलेंस से ग्राम भूलनी निवासी मरीज रईस को मुलाना स्थित अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे।

जैन ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एंबुलेंस थाना सरसावा के अन्तर्गत सहारनपुर-अंबाला राजमार्ग पर स्थित ग्राम सौराना के निकट पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे मे रईस (27) और फरमान (25) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एंबुलेंस में सवार रईस की पत्नी गुलनाज, 10 वर्षीय पुत्र अब्दूल्ला और मृतक का फूफेरा भाई ताफी गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जैन ने बताया कि मौके पर पहुंची सरसावा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द

शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।