उत्तर प्रदेश के बहराइच में करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत
Modified Date: March 9, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: March 9, 2025 10:05 am IST

बहराइच (उप्र), नौ मार्च (भाषा) बहराइच जिले में जरवल रोड इलाके में एक मकान की रंगाई-पुताई कर रहे दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के निवासी मोहम्मद अहमद (35) तथा अफजाल (40) जिले के हरचंदा गांव में सज्जन नामक व्यक्ति के मकान में कुछ दिनों से रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे।

उसने बताया कि शनिवार अपराह्न दोनों लोहे की सीढ़ी छत पर ले जा रहे थे, तभी सीढ़ी घर के नजदीक से गुजर रही बिजली के तार से छू गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि करंट लगने से अहमद और अफजाल की मौके पर ही मौत हो गयी।

थाना जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल खारी

खारी


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।