Road Accident News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाईकिल को रौंदा, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार
Road Accident News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाईकिल को रौंदा, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- जौनपुर में ट्रेलर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत, एक युवती गंभीर रूप से घायल
- मृतकों की पहचान अमला यादव और मोहित यादव के रूप में हुई
- ट्रेलर चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
जौनपुर: Road Accident News उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गौर-जमुहाई रोड पर हुई।
Read More: IRCTC Share: इस शेयर में आज भी रफ्तार जारी, मालामाल हो रहे लोग! अब भी है मौका…
Road Accident News सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमला यादव (50) व मोहित यादव (20) के रूप में हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Read More: Ayodhya Crime News: युवक की हत्या कर लाश को टुकड़ों में बांटा, मंजर देख कांप गई सभी की रूह
अधिकारी ने बताया कि शालू (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के शिकार तीनों लोग काजीबाजार गांव के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

Facebook



