इटावा में सड़क पार करते समय कार की टक्कर से दो श्रद्धालुओं की मौत

इटावा में सड़क पार करते समय कार की टक्कर से दो श्रद्धालुओं की मौत

इटावा में सड़क पार करते समय कार की टक्कर से दो श्रद्धालुओं की मौत
Modified Date: November 25, 2023 / 06:14 pm IST
Published Date: November 25, 2023 6:14 pm IST

इटावा, 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से वृंदावन तीर्थयात्रा पर जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के जिला भिंड के लहार क्षेत्र से वृंदावन के लिए तीर्थयात्रा पर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस शुक्रवार रात इटावा जिले के थाना बढपुरा क्षेत्र के कामेत गांव के निकट एक ढाबे के सामने रुकी।

उन्‍होंने कहा कि बस रुकने पर दो श्रद्धालु लघुशंका के लिए बस से उतरकर सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

 ⁠

सिंह ने बताया कि इस हादसे में भिंड निवासी रामसिया माझी (58) और लालता प्रसाद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बस में दो दर्जन से ज्‍यादा श्रद्धालु सवार थे।

भाषा सं आनन्द पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में