क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर पथराव और गोलीबारी से मची भगदड़, कई घायल
आगरा में क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद, दो घायल
आगरा, (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: 2011 में वर्ल्ड कप जिताने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं इस टीम के हेड कोच
शमसाबाद थाने के इंस्पेक्टर आनंदवीर ने बताया कि दो पक्षों में क्रिकेट मैच के दौरान पथराव हुआ, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी ओर से मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के मद्देनजर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिये ले गई है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! महज 1122 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इन शहरों की कर सकते हैं यात्रा, जानिए कब तक है ये ऑफर
पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शमसाबाद के मोहल्ला टोला में स्थित मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है और अपराह्र तीन बजे मैच के दौरान दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया और गोलीबारी भी हुई। पथराव में मैदान में खड़ी कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Facebook



