सहारनपुर में सड़क पार करते समय ‘कैंटर’ की चपेट में दो मासूम बहनों की मौत

सहारनपुर में सड़क पार करते समय ‘कैंटर’ की चपेट में दो मासूम बहनों की मौत

सहारनपुर में सड़क पार करते समय ‘कैंटर’ की चपेट में दो मासूम बहनों की मौत
Modified Date: June 8, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: June 8, 2025 10:36 pm IST

सहारनपुर (उप्र) आठ जून (भाषा) सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में रविवार शाम आम से भरे एक ‘कैंटर’ की चपेट में आने से दो मासूम बहनों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज इल्ताफ की दो बेटियां मतंशा (सात) और सना (पांच) जब सडक पार कर रही थीं, तभी आम से लदे एक कैंटर (ट्रक) ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मंतशा की मौके पर मौत हो गई जबकि सना को गम्भीर हालत में प्राथमिक स्वास्थय केन्द भर्ती कराया।

जैन के अनुसार वहां से भी सना को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इल्ताफ का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है जो मिर्जापुर कस्बे में गोल्डन पैलेस के पास झोपड़ी में रहता है तथा भीख मांगकर अपना भरण-पोषण करता है।

उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और उतेजित ग्रामीणो ने ‘कैंटर’ चालक की पिटाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को भीड़ से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया।

जैन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में