उप्र में पंजाब ले जायी जा रही साढ़े तीन किलो अफीम पकड़ी गई, दो तस्कर गिरफ्तार
उप्र में पंजाब ले जायी जा रही साढ़े तीन किलो अफीम पकड़ी गई, दो तस्कर गिरफ्तार
बरेली (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के भमोरा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पंजाब ले जायी जा रही अफीम बरामद कर दो कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एएनटीएफ के उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन किलो 500 ग्राम अफीम बरामद कर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि बदायूं निवासी फैसल खान उर्फ अर्शी और उसका साथी आलिम पंजाब में किसी को अफीम की खेप देने के लिए भमोरा क्षेत्र पहुंचने वाले हैं।
यादव के मुताबिक, इस पर पुलिस टीम ने मकरंदपुर हनुमान मंदिर चौराहे के पास दबिश दी तो दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
यादव ने दावा किया कि पूछताछ में दोनों ने अफीम रखने की बात स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि मुताबिक, फैसल खान के बैग से दो किलोग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन और 3150 रुपये नकद बरामद हुए जबकि आलिम के बैग से डेढ़ किलोग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन और 500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
उनके मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अफीम उन्हें ज्ञान नामक व्यक्ति ने दी थी और उसे पंजाब के किसी व्यक्ति को सौंपा जाना था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook



