तेंदुए के हमले में दो ग्रामीण जख्मी

तेंदुए के हमले में दो ग्रामीण जख्मी

तेंदुए के हमले में दो ग्रामीण जख्मी
Modified Date: May 15, 2023 / 09:16 pm IST
Published Date: May 15, 2023 9:16 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी क्षेत्र में सोमवार को तेंदुए के हमले में दो ग्रामीण जख्मी हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में डोरीलाल (38) नामक व्यक्ति अपने खेत में काम कर रहा था तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया, बाद में तेंदुए ने हरिशंकर नामक एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की एक टीम तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में