डंपर की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो मजदूरों की दबकर मौत

डंपर की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो मजदूरों की दबकर मौत

डंपर की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो मजदूरों की दबकर मौत
Modified Date: December 4, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: December 4, 2025 4:06 pm IST

कौशांबी (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह डंपर की टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव निवासी लव कुश (16) और अजय कुमार (16) सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मिट्टी लादकर मूरतगंज-बदनपुर मार्ग पर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में चंदवारी चौराहे की ओर मुड़े एक डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी और उसके नीचे दबने से लव कुश और अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।

सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में