अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 12, 2021 10:55 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) अलीगढ़ में मंगलवार को सिविल लाइंस इलाके में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के सामने से दो साल की बच्‍ची का कथित तौर पर कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया, जिसे कुछ देर बाद पुलिस ने बरामद करने का दावा किया।

पुलिस के अनुसार, बच्‍ची के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष के ठीक सामने एक निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे और बच्ची सड़क किनारे सो रही थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे कार सवार बदमाशों में से एक ने बच्ची को उठा लिया और फरार हो गये।

पुलिस के मुताबिक, घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने शहर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

 ⁠

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि मंगलवार शाम को बच्ची को बरामद कर लिया गया और बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, उन्होंने घटना से संबंधित अधिक विवरण साझा नहीं किया।

भाषा सं आनन्द शफीक


लेखक के बारे में