UP Bareilly News/Image Credit: IBC24 UP-UK
मोहम्मद वसीम की रिपोर्ट…
बरेली:UP Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं से पार्क में रोक टोक करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी समीर रजा और सहवाज रजा उर्फ सूफियान को पुलिस ने एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। 7 जून को गांधी उद्यान में कुछ युवकों ने मुस्लिम महिलाओं को रोककर उनकी फोटो और वीडियो बनाई और उन वीडियो को हैदरी दल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रसारित किया गया। सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने के बाद चौकी प्रभारी निरीक्षक नितिन राणा ने मामले की जांच की।
UP Bareilly News: आज सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी sufian-08 को ट्रेस किया। यह आईडी मुफ्ती खालिद, रियाजुद्दीन और शहवाज रजा द्वारा एक महीने से चलाई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं को रोककर उनकी जाति-धर्म पूछी और अभद्र टिप्पणियां की थी।
UP Bareilly News: पुलिस ने इस मामले में थाना कोतवाली में धारा 353, 196, 79, 126(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी बरेली मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।