UP Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, मौके पर हुई दोनों की मौत
UP Road Accident News: आजमगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- आजमगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।
- इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।
UP Road Accident News: आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खानकाह बहराम पुर मोहल्ला निवासी रमेश (25) और जुगनू (28) शनिवार रात लाटघाट बाजार से मेला देख कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसने बताया कि जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



