Chhatarpur News/Image Source: IBC24
छतरपुर: Chhatarpur News: जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर टोल प्लाजा पर उस वक्त हंगामा हो गया जब महिला टोल कर्मियों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि फास्टैग लगा होने के बावजूद टोल कर्मी महिला कर्मचारियों ने ड्राइवर से नकद भुगतान की मांग की।
ड्राइवर के विरोध करने पर कहासुनी बढ़ गई और महिला कर्मियों ने उसे डंडे से सिर पर वार कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर लवकुशनगर थाना पुलिस ने तीन महिला टोल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Chhatarpur News: पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैन करने के बावजूद नकद की मांग की गई थी जिसे लेकर विवाद हुआ। घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।