हाथरस में कार व पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत

हाथरस में कार व पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत

हाथरस में कार व पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत
Modified Date: August 31, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: August 31, 2025 5:45 pm IST

हाथरस (उप्र), 31 अगस्त (भाषा) हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में एक कार और पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हाथरस शहर के ओढ़पुरा निवासी विष्णु शर्मा (25), दीपक (24) और अनस (24) सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर कार से आ रहे थे और जब कार राजमार्ग पर कैलोरा के पास पहुंची तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसकी टक्कर हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में विष्णु शर्मा और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक अनस गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घायल को इलाज के लिए एक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हादसे में पिकअप वाहन पलट गया और उसका चालक वहां से फरार हो गया।

हाथरस जंक्शन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि कार सिकंदराराऊ की तरफ से आ रही थी और राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में