उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक को बचाया गया |

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक को बचाया गया

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक को बचाया गया

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 12:51 AM IST, Published Date : May 9, 2024/12:51 am IST

सुलतानपुर (उप्र), आठ मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दाह संस्कार में शामिल होने आये दो युवक नदी में डूब गए, जिसमें से एक को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मछुआरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश की जा रही है हालांकि अभी तक उसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

पुलिस ने बताया कि करौंदीकला थानाक्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमपुर पुल के पास स्थित श्मशान घाट पर श्यामू राव (21) और राहुल कुमार (20) प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा गांव में रहने वाले सोमनाथ की अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे।

पुलिस के मुताबिक, दाह संस्कार के बाद दोनों नदी में नहाने गए और डूबने लगे। इस दौरान वहां नहा रहे अन्य लोगों ने किसी तरह श्यामू को तो बचा लिया लेकिन राहुल पानी के बहाव में बह गया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों और गोताखोर की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है।

करौंदीकला थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य बन्द कर दिया गया और सुबह फिर से खोजबीन की जाएगी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)