उत्तर प्रदेश: टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश: टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश: टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
Modified Date: June 30, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: June 30, 2025 8:14 pm IST

सोनभद्र, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोमवार को वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग पर टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अनपरा निवासी पंकज कुमार (26) और मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी सोनू (24) मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुंवारी गांव से अनपरा की तरफ लौट रहे थे कि तभी उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में