Khatu Shyam Murti News: ‘मैं यहां हूं, मुझे निकालो…’, युवक को 25 दिनों से सपने में पुकार.. और भगवान का साक्षात दर्शन, लोगों ने की पूजा-अर्चना शुरू
Khatu Shyam Murti News: 'मैं यहां हूं, मुझे निकालो...', युवक को 25 दिनों से सपने में पुकार.. और भगवान का साक्षात दर्शन, लोगों ने की पूजा-अर्चना शुरू
Khatu Shyam Murti News/Image Source: Social media
- उन्नाव में सपनों के सच होने की घटना
- पेड़ के नीचे मिली अष्टधातु की खाटू श्याम की मूर्ति
- मूर्ति पर पूजा-अर्चना शुरू
उन्नाव: Khatu Shyam Murti News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपरी गांव में एक युवक के लगातार सपनों के बाद पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई की गई, तो वहां से अष्टधातु की खाटू श्याम की मूर्ति प्राप्त हुई। इस खबर के फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। घटना के अनुसार, गांव के निवासी अमर पाल को पिछले 25 दिनों से लगातार सपने आ रहे थे, जिसमें उन्हें बार-बार संकेत मिल रहे थे कि भगवान की प्रतिमा जमीन के अंदर दबी हुई है और उसे बाहर निकालकर स्थापित किया जाए। इन सपनों और अंतःकरण की आवाज़ से प्रेरित होकर, अमर पाल ने आज सुबह लगभग 9 बजे चिन्हित स्थान पर खुदाई शुरू की।
25 दिनों के सपनों के बाद सच! (Unnao Khatu Shyam idol discovery)
Khatu Shyam Murti News: खुदाई के दौरान पीले रंग की प्राचीन मूर्ति निकलते ही ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अमर पाल ने बताया कि वह पिछले 25 दिनों से न केवल नींद से वंचित था, बल्कि लगातार उसे यह ख्याल आता रहता था कि “मैं यहाँ हूँ, मुझे निकालो।” अंततः आज उसने हिम्मत जुटाकर खुदाई की, और सच में मूर्ति जमीन से बाहर निकली। ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मानते हुए मौके पर चादर बिछाकर चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया।
प्रशासन और पुरातत्व विभाग करेंगे जांच (Unnao village idol news)
Khatu Shyam Murti News: मूर्ति मिलने की सूचना के बाद इलाके में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पुरातत्व विभाग को घटना की जानकारी दी है। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि मूर्ति कितनी पुरानी है और जमीन के नीचे दबी होने की सच्चाई क्या है। तब तक इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
- रात से लापता था कर्मचारी, सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के टॉयलेट में इस हाल में मिली लाश, स्टेनो की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
- होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना
- इंस्टाग्राम पर इमोशनल स्टोरी… फिर छात्र ने किराए की कमरे में खुद को लगाई आग, परीक्षा से पहले आत्मदाह के कदम से मचा हड़कंप

Facebook


