Khatu Shyam Murti News: ‘मैं यहां हूं, मुझे निकालो…’, युवक को 25 दिनों से सपने में पुकार.. और भगवान का साक्षात दर्शन, लोगों ने की पूजा-अर्चना शुरू

Khatu Shyam Murti News: 'मैं यहां हूं, मुझे निकालो...', युवक को 25 दिनों से सपने में पुकार.. और भगवान का साक्षात दर्शन, लोगों ने की पूजा-अर्चना शुरू

Khatu Shyam Murti News: ‘मैं यहां हूं, मुझे निकालो…’, युवक को 25 दिनों से सपने में पुकार.. और भगवान का साक्षात दर्शन, लोगों ने की पूजा-अर्चना शुरू

Khatu Shyam Murti News/Image Source: Social media

Modified Date: January 15, 2026 / 06:39 pm IST
Published Date: January 15, 2026 6:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उन्नाव में सपनों के सच होने की घटना
  • पेड़ के नीचे मिली अष्टधातु की खाटू श्याम की मूर्ति
  • मूर्ति पर पूजा-अर्चना शुरू

उन्नाव: Khatu Shyam Murti News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपरी गांव में एक युवक के लगातार सपनों के बाद पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई की गई, तो वहां से अष्टधातु की खाटू श्याम की मूर्ति प्राप्त हुई। इस खबर के फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। घटना के अनुसार, गांव के निवासी अमर पाल को पिछले 25 दिनों से लगातार सपने आ रहे थे, जिसमें उन्हें बार-बार संकेत मिल रहे थे कि भगवान की प्रतिमा जमीन के अंदर दबी हुई है और उसे बाहर निकालकर स्थापित किया जाए। इन सपनों और अंतःकरण की आवाज़ से प्रेरित होकर, अमर पाल ने आज सुबह लगभग 9 बजे चिन्हित स्थान पर खुदाई शुरू की।

25 दिनों के सपनों के बाद सच! (Unnao Khatu Shyam idol discovery)

Khatu Shyam Murti News: खुदाई के दौरान पीले रंग की प्राचीन मूर्ति निकलते ही ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अमर पाल ने बताया कि वह पिछले 25 दिनों से न केवल नींद से वंचित था, बल्कि लगातार उसे यह ख्याल आता रहता था कि “मैं यहाँ हूँ, मुझे निकालो।” अंततः आज उसने हिम्मत जुटाकर खुदाई की, और सच में मूर्ति जमीन से बाहर निकली। ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मानते हुए मौके पर चादर बिछाकर चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया।

प्रशासन और पुरातत्व विभाग करेंगे जांच (Unnao village idol news)

Khatu Shyam Murti News: मूर्ति मिलने की सूचना के बाद इलाके में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पुरातत्व विभाग को घटना की जानकारी दी है। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि मूर्ति कितनी पुरानी है और जमीन के नीचे दबी होने की सच्चाई क्या है। तब तक इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।