बीएलओ पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा: उप्र कांग्रेस प्रमुख

बीएलओ पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा: उप्र कांग्रेस प्रमुख

बीएलओ पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा: उप्र कांग्रेस प्रमुख
Modified Date: December 4, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: December 4, 2025 9:01 pm IST

मुरादाबाद (उप्र), चार दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बृहस्पतिवार को मुरादाबाद में कथित रूप से खुदकुशी करने वाले बूथ-स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) सर्वेश सिंह के परिवार से मुलाकात की।

सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान अत्यधिक कार्यभार के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

राय ने कहा कि यह दबाव अनावश्यक है, विशेषकर उन राज्यों में जहां कोई चुनाव निर्धारित नहीं है।

 ⁠

राय ने एक अन्य बीएलओ, आभा सोलोमन के परिवार से भी मुलाकात की, जो तनाव के कारण ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।

राय ने दोनों परिवारों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने सरकार और चुनाव अधिकारियों पर बीएलओ और शिक्षकों पर ‘असहनीय दबाव’ डालने का आरोप लगाया।

उन्होंने दोनों परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा और प्रभावित बीएलओ की पत्नियों को सरकारी सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति करने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बीएलओ पर बोझ डाला जा रहा है, जबकि ‘आधे से ज़्यादा काम अधूरा पड़ा है।’ उन्होंने इस दबाव को अनावश्यक बताया, खासकर उन राज्यों में जहां चुनाव नहीं होने वाले हैं।

राय ने दावा किया कि कई ग्रामीण, मजदूर और कारीगर स्वयं मतदाता फार्म नहीं भर सकते हैं, जबकि अक्सर देखा गया है कि बीएलओ के पास उन्हें सौंपे गए जटिल सत्यापन कार्यों को संभालने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं होता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग अलग अलग मतदाता श्रेणियों की विशिष्ट जरूरतों का अध्ययन करने में विफल रहा है और कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी।

भाषा सं जफर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में