उप्र : बांदा में रायफल क्लब मैदान के एक हिस्से की होगी नीलामी, विपक्ष ने किया विरोध
उप्र : बांदा में रायफल क्लब मैदान के एक हिस्से की होगी नीलामी, विपक्ष ने किया विरोध
बांदा, चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रायफल क्लब मैदान के एक हिस्से की स्थानीय विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी 21 जनवरी को नीलाम किया जाएगा। इसके खिलाफ राजनीतिक सरगर्मियां भी शुरू हो गई हैं।
प्रमुख विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने प्राधिकरण के इस कदम का विरोध किया है।
बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मनमोहन वर्मा ने रविवार को बताया कि बांदा शहर के बाबूलाल चौराहे में स्थित रायफल क्लब मैदान में अभी तक खेलकूद या क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती रही हैं, लेकिन अब बांदा विकास प्राधिकरण बांदा इसकी नीलामी 21 जनवरी को कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा एक जनवरी को नीलामी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रायफल क्लब की व्यवसायिक एक भूखंड (4343.20 वर्गमीटर) को 62,700 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से 21 जनवरी को नीलामी की जाएगी। इसमें जमानत धनराशि 1,36,15,932 रुपये घोषित की गई है।
वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘रायफल क्लब का मैदान विकास प्राधिकरण की जमीन है, खेल का मैदान नहीं है। उसके व्यवसायिक आधे हिस्से की नियमानुसार नीलामी की जा रही है, शेष आधे हिस्से में पार्क का निर्माण कराया जाएगा।’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘खाली मैदान पड़ा होने की वजह से लोग खेलकूद या क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाते रहे हैं। राजस्व अभिलेखों में यह जमीन विकास प्राधिकरण बांदा के नाम दर्ज है। जिसकी नीलामी के लिए दो जनवरी से 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।’
बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा राइफल क्लब की जमीन के एक हिस्से की नीलामी किए जाने को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। सपा और कांग्रेस ने इसका विरोध किया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बच्चों के स्वस्थ भविष्य एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बांदा राइफल क्लब मैदान की नीलामी को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है।
राय का कहना है कि बांदा में राइफल क्लब मैदान ही एकमात्र ऐसा मैदान है जो बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स आदि खेलों के लिए अवसर प्रदान करता है इसलिए इसकी नीलामी का समाज के सभी वर्गों, राजनीतिक दलों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा युवाओं द्वारा तीव्र विरोध किया जा रहा है।
राय ने पत्र में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 तथा मास्टर प्लान के प्रावधानों के अनुरूप शहरों में खुले स्थान, पार्कों तथा खेल के मैदाने को संरक्षित रखना अनिवार्य है।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘ऐसी सूचना है कि वर्ष 1990-91 के दौरान बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा नगर पालिका से इस भूमि को गैर कानूनी रूप से फ्री होल्ड कराए जाने के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्थगन आदेश भी जारी किया था तथा आपके द्वारा यथास्थिति बहाल करने का निर्देश दिया गया था। इन निर्देशों के बावजूद विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी की प्रक्रिया जारी रखना कानून का उल्लंघन है। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वस्थ भविष्य और जनहित के लिए इस नीलामी को तत्काल रोक जाने का आदेश जारी किया जाए।’
समाजवादी पार्टी की बांदा जिला इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि रायफल क्लब मैदान की नीलामी के खिलाफ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता आगामी मंगलवार को अशोक लॉट तिराहे पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देंगे और यदि नीलामी नहीं रोकी गई तो बड़ा आंदोलन होगा।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत

Facebook



